Wednesday 30 March 2016

शहीदे आज़म भगत सिंह और उनके देशभक्त मतवाले साथियों की कर्म स्थली



शहीदे आज़म भगत सिंह 

और उनके देशभक्त मतवाले साथियों की कर्म स्थली

शहीद पार्क : फिरोजशाह कोटला ; दिल्ली 

           इस स्थान की तस्वीर लेने की इच्छा लम्बे समय से मन में थी लेकिन संयोग ही नही बन पा रहा था, जबकि फिरोज शाह कोटला क्रिकेट स्टेडियम के पास सड़क के किनारे इस स्थान (अब शहीदी पार्क) से कई बार आना जाना होता है ! पहले पार्क न होने के कारण सड़क से ही दिख जाता था लेकिन आज मुझे पार्क के अंदर शहीद भगत सिंह से जुड़ा मूल स्थान खोजना पड़ा. आश्चर्य तो तब हुआ जब पार्क में बैठे पढ़े-लिखे लोगों को इस शहीद पार्क की मूल आत्मा इस एतिहासिक भूमि के टुकड़े से अनभिज्ञ पाया. पार्क को भव्य प्रतिमा लगाकर सुन्दर बना दिया गया है लेकिन पार्क की आत्मा, इस मूल स्थान पर लगी स्मारक पट्ट की उखड़ी टाइलें, उपेक्षा स्वयं बयां कर रही है !!
           आज धूप तो बहुत तेज थी पर संयोग बना और मन इच्छा पूर्ण हुई इस स्थान पर बैठकर ऐसी अनुभूति   हुई, जैसे आज़ादी के मतवालों से साक्षात्कार हो गया हो !!,
                उस समय इस निर्जन स्थान पर बैठकर 8 व 9 सितम्बर सन 1928 को चंद्रशेखर आज़ाद से प्रेरणा लेकर भगत सिंह और उनके साथियों ने भारत में स्वतंत्र समाजवादी गणतंत्र की स्थापना हेतु “हिन्दुस्तान समाजवादी गणतंत्र एसोसिएशन (सेना ) के गठन का निर्णय लिया गया था ...

No comments:

Post a Comment