हिम्मते मर्दां मददे खुदा
दिल्ली से हेमकुंड साहब के दर्शन के लिए साईकिल से निकले सरदार दर्शन सिंह जी की उम्र व उनकी हिम्मत तो देखिये ...इनके साथ कोई नहीं बिलकुल अकेले हैं आप ....!!देवप्रयाग के पास मुलाकात हुई तो जब मैंने इनसे इस जज्बे के खतरे के बारे में बात की तो मालिक पर भरोसे की बात कह कर मुस्करा दिए ...
इनके पास न कोई साईकिल पम्प है न पंक्चर ठीक करने का साधन .
उचित ही कहा गया है .... " हिम्मते मर्दां मददे खुदा "
No comments:
Post a Comment