हुमायूँ का मकबरा
कुछ समय पूर्व मैंने.. इतिहास के झरोखे से दिल्ली ..श्रृंखला के अंतर्गत " हुमायूँ के मकबरे " पर एक पोस्ट की थी
'ता उम्र भटका वो दर-बदर,
सितमगर को सुकून न मिला !!
मिला सुकून ताबूत में. मगर
पहरे पर सितमगर ही मिला !!.
.'विजय जयाड़ा
ये पोस्ट एक रेडियों कार्यक्रम के रूप में SBS रेडियों ऑस्ट्रेलिया पर 25 जून को प्रसारित हुआ प्रवास पर होने के कारण इसकी सूचना आपको न दे सका .भला ये कैसे हो सकता है कि आपको ये जानकारी न दूँ !!.अब तक ऐसे ही चार कार्यक्रम प्रसारित हो चुके है ...
___ लिंक पर या तस्वीर पर क्लिक कर आप इस कार्यक्रम को सुन सकते हैं . अपनी प्रतिक्रिया अवश्य दीजियेगा __
कार्यक्रम प्रस्तोता ,सम्मानिता Kumud Merani जी, द्वारा शानदार अंदाज में प्रस्तुत इस कार्यक्रम में मेरा साक्षात्कार भी प्रसारित किया गया.. साथ ही मेरे द्वारा ही तस्वीरें व आलेख सृजन भी है ..
No comments:
Post a Comment