कुछ हल्का-फुल्का !!
व्यस्त यात्रा कार्यक्रम के दौरान, विषय से हटकर कौतुहल से भरे पल मानसिक विश्राम प्रदान करते हैं..इसी क्रम में ऋषिकेश-नरेंद्र नगर मार्ग पर ओंणी बैंड के आस-पास, विकास की राहों को मजबूती देता ये नया-नवेला दीर्घकाय रोड रोलर खड़ा दिखा !! नजीबाबाद निवासी ड्राइवर और सहयोगी दिन भर किये परिश्रम के बाद, पास ही टेंट में प्रकृति के सानिध्य में संध्याकालीन दावत में मस्त हैं !! मैंने फायदा उठाया ! रोड रोलर पर चढ़कर तस्वीर क्लिक करवाने का लोभ संवरण न कर सका..
No comments:
Post a Comment