Monday 30 May 2016

लीचियों से लक-धक देहरादून





लीचियों से लक-धक देहरादून 

    देहरादून में राजनीति की चौसर तो एक दो दशक से ही बिछनी शुरू हुई है लेकिन लीचियों के लिए देहरादून बहुत पहले से ही प्रसिद्ध है.. आजकल देहरादून में लीचियों से लक-धक और घनी पत्तियों से आच्छादित हरे-भरे पेड़, दून की सुन्दरता में चार चाँद लगा रहे हैं .. पेड़ों पर लीचियों के लटकते गुच्छे राहगीर को बरबस ही अपनी तरफ आकर्षित कर लेते हैं ..
     प्रदेश की राजधानी के रूप में अस्तित्व में आने के बाद देहरादून में कंक्रीट के जंगल जिस तेज गति से विस्तार लेने लगे ! लीचियों के बाग़ उसी गति से सिमटने लगे !!


No comments:

Post a Comment