Tuesday, 8 December 2015

जड़वा नथ


जड़वा नथ


         तीज त्यौहार पर उत्तराखंड के टिहरी जिले की जगत प्रसिद्द " जड़वा नथ ", वातावरण में सांस्कृतिक लोक रंग भरकर माहौल को और अधिक खुशनुमा बना देती है ..
        यहाँ पर एक बात का और जिक्र करना चाहूँगा कि जो कुछ मैं सोच पाता हूँ .. व्यक्त कर पाता हूँ, पिता जी के बाद अगर उसमें किसी का प्रत्यक्ष सहयोग है तो वो मेरी धर्म पत्नी का ही है. हर तरह से इतना अच्छा माहौल देती हैं कि कुछ सार्थक सोच पाता हूँ.
        खासकर उत्तराखंड परिवेश से सम्बन्धित जानकारी और हिन्दी लेखन में जब कुछ शब्दों के वर्तनी लेखन में भ्रम उत्पन्न होता है तो वर्तनी शुद्धता के सम्बन्ध में पत्नी की राय अवश्य लेता हूँ .
            जब कभी, उनको अपनी रचना पढ़वाता हूँ तो केवल मुस्करा भर देती हैं.. जिससे सम्बल प्राप्त होता है .
कम उम्र में विवाह होने के कारण हमारा सम्बन्ध पति - पत्नी का ही न रहकर मित्रवत् अधिक है।
                                           तस्वीर बेटी दीपिका जयाड़ा ने क्लिक की है.
 
 

No comments:

Post a Comment