Thursday, 3 December 2015

उत्तराखंड शहीद स्मारक




इतिहास बन जाते हैं अक्सर अस्त हो जाने के बाद
   मगर, याद बहुत आते हैं वो, अंधेरा गहराने के बाद !!

... विजय जयाड़ा

            उत्तराखंड राज्य प्राप्ति आंदोलनकारियों की अमर शहादत से ऐतिहासिक बन चुके रामपुर तिराहे पर पं. महावीर शर्मा, निवासी मुजफ्फरनगर द्वारा, राष्ट्रीय राजमार्ग पर दान में दी गई बेशकीमती 816 वर्ग गज भूमि पर बना उत्तराखंड शहीद स्मारक किसी परिचय का मोहताज नहीं !!
       अमर शहीदों को सादर शत् शत् नमन के साथ शहीदों के इस स्मारक को अपने यात्रा संस्मरणों मे भावांजली के रूप में अंकित करने का लोभ संवरण न कर सका। 


No comments:

Post a Comment