Tuesday, 8 December 2015

अलबर्ट हाल म्यूजियम, जयपुर


 

अलबर्ट हाल म्यूजियम, जयपुर

         Sir Samuel Swinton Jacob द्वारा डिजाईन, 1887 में आम जनता के लिए खुले, जयपुर स्थित, अल्बर्ट म्यूजियम, राजस्थान का सबसे पुराना म्यूजियम है. महाराजा राम सिंह इस भवन का उपयोग टाउन हॉल के रूप में करना चाहते थेलेकिन उनके उत्तराधिकारी माधो सिंह द्वितीय ने इस भवन को राजस्थान कला के संग्रहालय के रूप में करना उचित समझा. समृद्ध कला के इस अनूठे संग्रहालय में, पेंटिंग,कार्पेट,हाथी दांत,पत्थर व धातु की कलाकृतियाँ व रंगीन क्रिस्टल पत्थरों पर कलाकारी तथा साथ ही इजिप्त से लायी गयी एक “ ममी “ दर्शकों के कौतुहल को बढाती है. यहाँ राजस्थान ही नही दूसरे स्थानों से लायी गयी अनूठी व दुर्लभ कृतियों को भी संगृहीत किया गया है .
                    इस म्यूजियम का नाम King Edward VII (Albert Edward) के जयपुर आने के कारण अलबर्ट म्यूजियम रखा गया था,
...  Albert Hall, Central MuseumJaipur, Rajasthaan .


No comments:

Post a Comment