Sunday, 27 March 2016

हेमवती (ह्यूँल नदी ) - गंगा संगम शिवपुरी, ऋषिकेश




हेमवती (ह्यूँल नदी ) - गंगा संगम

शिवपुरी, ऋषिकेश
            ये पवित्र संगम ऋषिकेश से लगभग 9 किमी.आगे, ऋषिकेश-बदरीनाथ मार्ग पर है. श्री स्कन्द पुराण ( केदार खंड ) अध्याय 139 में इस स्थान का महातम्य वर्णित है. संक्षिप्त में कहा जाय तो इस शिव तीर्थ संगम, भूतेश्वर महादेव,शिवपुरी पर स्नान की पवित्रता, केदार क्षेत्र से सौ गुना अधिक बताई गयी है. मेरे दायें हाथ की तरफ बह रही गंगा नदी इस शिव तीर्थ, भूतेश्वर महादेव को अर्ध चंद्रकार रूप में सीमांकित करती है. बाएं हाथ की तरफ से ह्यूँल नदी गंगा में मिल रही है. कुछ वर्षों पूर्व 84 गाँव के लोग इस घाट का इस्तेमाल, शवों के अंतिम संस्कार के लिए करते थे लेकिन कालान्तर में यातायात सुलभता के कारण अब स्थानीय निवासी परंपराओं से अधिक सुविधा को प्राथमिकता देने लगे हैं इसलिए अब यहाँ पहले वाली बात नहीं रही ...
             ये स्थान अब रीवर राफ्टिंग संचालकों के व्यावसायिक कैम्प का स्थान बनकर रह गया है. कैम्प में आने वाले युवा लोगों को इस स्थान की धार्मिकता व प्राचीनता से कमोवेश कोई सरोकार नहीं होता !! धार्मिक दृष्टि व घाटों के विकास से उपेक्षित, पुराण वर्णित इस पवित्र स्थान के महत्व को प्रसारित व प्रचारित कर धार्मिक दृष्टि से भी इस स्थान की तरफ श्रृद्धालुओं व पर्यटकों का रुख किया जा सकता है..
जब भी ऋषिकेश या आस-पास के क्षेत्र में घूमने के इरादे से जाइएगा तो मुख्य सड़क के बिलकुल पास, इस पवित्र व रमणीक स्थान पर अवश्य जाइएगा .. 27.03.14
 
 

No comments:

Post a Comment