Saturday, 19 March 2016

किंवाणी गाँव प्राकृतिक जल श्रोत , नरेन्द्र नगर, टिहरी





विकास की गंगा में
जितना ---
  ईंट गारा बढ़ा है !
  जल श्रोत हुए कुंद !
पानी ---
   उतना ही घटा है !!
... विजय जयाड़ा

         किंवाणी गाँव, नरेन्द्र नगर, टिहरी का ये जल श्रोत कभी जल से लबालब रहता था. जल कि विशिष्टता व शुद्धता के कारण, टिहरी महाराजा के राजमहल में इसी श्रोत से जल ले जाया जाता था .. लेकिन वर्तमान में .. अंजुली भर पानी लेने में वक्त लगता है !!!


No comments:

Post a Comment