Thursday, 21 April 2016

विश्राम



       तूफानी भ्रमण उपरांत ऋषिकेश वापसी के दौरान रात होने लगी तो देखा सूर्य देव दिन भर की यात्रा पूर्ण कर के कुछ सुस्ताते हुए विश्राम के लिए पहाड़ी की दूसरी तरफ जा रहे थे ..
     सूर्यदेव के आँखों से ओझल होने से पूर्व !! इस मनोहारी दृश्य को अपने छुटकू कैमरे में समेटने का लोभ संवरण न कर सका..


No comments:

Post a Comment