Monday, 29 August 2016

कुतुब मीनार दिल्ली .. ( KUTUB MINAR, DELHI)



          मेरे छुटकु कैमरे की नजर से  ... पत्थर और गारे से निर्मित, विश्व की सबसे ऊंची (72.5 मी.) मीनार, विश्व धरोहर कुतुब मीनार ( KUTUB MINAR)
          1963 में देवानन्द साहब ने इस मीनार में अपनी फिल्म " तेरे घर के सामने " के गीत .... दिल का भंवरा करे पुकार .. की शूटिंग करना तय किया था लेकिन उस समय के बड़े साइज के कैमरे मीनार में व्यवस्थित न हो सके ! फलस्वरूप देवानन्द साहब को कुतुब मीनार के मॅाडल में गाने का फिल्मांकन करके ही संतोष करना पड़ा।
          1981 में मीनार के अन्दर अचानक लाइट चली जाने से मीनार की 379 सीढ़ियों में मची भगदड़ से कई स्कूली छात्रों की मृत्यु के बाद आम जनता के लिए कुतुब मीनार के अन्दर प्रवेश निषिद्ध कर दिया गया।
           कुतुब मीनार के साथ, अलाई दरवाजा और इमाम ज़ामीन का मकबरा है।




No comments:

Post a Comment