सबसे पुराना, ऊँचा और मोटा, देवदार वृक्ष (Oldest, Longest and Thick Trunked Devdar Tree)
चंद वर्षों के जीवन में ही दूसरों का सब कुछ लूटने की हवस रखने वाले मानव का दंभ तोड़ता भारत का ये सबसे पुराना, ऊँचा और मोटा, (Oldest, Longest and Thick Trunked Devdar Tree) (6.35 मीटर) देवदार वृक्ष अनुमानतः 1000 सालों से किसी से कुछ न लेकर और अपनी सेवा का ढ़ोल पीटे बिना, मौन, सभी को नि:स्वार्थ व नि:शुल्क प्राण वायु प्रदान कर रहा है.देहरादून, चकराता तहसील से लगभग 30 किमी. दूर, समुद्र तल से लगभग 7000 फीट की ऊंचाई पर, कनासर के सघन देवदार वन क्षेत्र में, स्वयं में लम्बा इतिहास समेटे इस चिर यौवन लिए, मुस्कराते योगी को देखना कौतुहल उत्पन्न करता है ! इस वृक्ष के सानिध्य में सभ्यता व संस्कृति के न जाने कितने काफिले गुजरे होंगे ! न जाने कितने मानव वंशजों के उत्थान-पतन इस वृक्ष ने देखे होंगे .. अनुभव किये होंगे .. सुने होंगे !!
No comments:
Post a Comment