Friday, 19 August 2016

ग्राम-लोहारी ( Lohari ), लोखंड (Lokhand) , चकराता , देहरादून






ग्राम-लोहारी ( Lohari ),लोखंड (Lokhand), चकराता , देहरादून 

            उत्तराखंड में प्राकृतिक सुन्दरता सर्वत्र बिखरी पड़ी है। इन खूबसूरत स्थानों से अनभिज्ञ होने के कारण पर्यटक अंग्रेजों के समय से लोकप्रिय कुछ चुनिन्दा स्थानों का ही रुख करते हैं ! उत्तराखंड के विभिन्न खूबसूरत स्थानों को पर्यटन मानचित्र पर उचित स्थान दिलाने व पर्यटकों के मध्य लोकप्रिय करने हेतु पर्यटन विभाग द्वारा उचित प्रयास किया जाना आवश्यक है। इस प्रकार स्थानीय रोजगार को बढ़ावा मिलने के साथ-साथ राज्य के पर्यटन राजस्व में भी बढ़ोतरी हो सकती है।
          जूम विकल्प खराब हो जाने के बाद भी मेरे छुटकु कैमरे की नज़र में चकराता से लगभग 15 किमी. की दूरी पर स्थित, जौनसार-बावर क्षेत्र में हिमालय की मनोरम पहाड़ियों की गोद में आबाद काष्ठ निर्मित घरों के एक खूबसूरत, ग्राम-लोहारी का विहंगम नजारा ... संघनित वाष्प से निर्मित, तेजी से ऊपर उठते बादलों के कारण ये नजारा और भी दिलकश हो जाता।



No comments:

Post a Comment