Monday, 30 May 2016

तस्वीर कौतुक !!



         तस्वीर कौतुक !!

           सुबह छ: बजे ! देहरादून - मसूरी रोड पर एक-एक कर दो पेट्रोल पम्पों पर तेल भरवाने पहुंचे लेकिन कर्मचारी नदारद !! आधा घंटे इन्तजार के बाद एक महाशय आये..
         मैंने प्रश्नवाचक लहजे में कहा, " भाई !! अब तक तो कई वाहन यहाँ से बैरंग चले गए हैं !"
तेल भरने वाले महाशय ने बड़ी लापरवाही से कहा .. " कोई फर्क नहीं पड़ता !! "
       सोचता रहा ..कितने संतोषी हैं ये कर्मचारी और इस पम्प का मालिक !!
       खैर !! आप पेट्रोल पम्प की इस तस्वीर का आनंद लीजिये और हो सके तो इंडियन आयल की गर्मी से निपटने की स्कीम " 1200 का डीजल भरवाने पर एक लीटर पानी की बोतल मुफ्त पाएं " पर बिंदास कमेन्ट कीजियेगा ..
      वैसे कच्चे तेल की कीमतों को देखते हुए कायदा तो ये बनता है कि "एक लीटर डीजल भरवाने पर एक लीटर पानी की बोतल मुफ्त पाएं" का गर्मी ऑफर दिया जाय..


No comments:

Post a Comment